RTPS Bihar एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो बिहार के नागरिकों को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक प्रमाण पत्रों तक बनवाने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। इस पोर्टल से आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे और अपनी आवेदन स्थिति चेक कर पायेंगे।
प्रमाणपत्र के लिये आवेदन करे (Apply Online)
आवास प्रमाणपत्र (Residence Certificate) | जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) |
आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) | नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र (बिहार सरकार) |
नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र (केंद्र सरकार) | आय और संपत्ति प्रमाणपत्र (EWS) >> |
प्रमाणपत्र के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया
- बिहार में प्रमाणपत्र के लिये आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट RTPS Bihar पर जाये। बादमे ऑनलाइन आवेदन इस टॅब पर क्लिक करे उसके बाद लोक सेवाए इस लिंक करके विभाग चुने आपको जिस प्रमाणपत्र की आवश्यकता है उसे चुनकर स्तर चुने।
- अपना आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करे और दस्तावेज अपलोड करके अपना आवेदन Submit करे। बादमे आप अपना Application Status चेक कर पायेंगे और सर्टिफिकट डाउनलोड कर पायेंगे।
आवेदन की स्थिति देखे
- अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिये आवेदन की स्थिति इस वेबपेज पर जाये बादमे अपना Reference Number या फिर Application Number और Captcha दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे।
Certificate Download
- अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिये सर्टिफिकेट डाउनलोड करे इस वेबपेज पर जाये बादमे अपनी सर्विस चुने उसके बाद Application Ref. Number और Applicant Name दर्ज करके Captcha दर्ज करकर Download Certificate बटन पर क्लिक करे।
Helpdesk
Helpdesk Email : serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in |